मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकारियों के फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम - hunter reward declared

नीमच में लासूर के पास बने डैम में शिकारियों के द्वारा जानवरों के शिकार करने के लिए लगाए गए फंदे में फंसने से नर तेंदुए की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Leopard trapped in predator trap in Neemuch district
नीमच जिले में शिकारियों के फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत

By

Published : May 1, 2020, 9:11 AM IST

नीमच। जिले की लासूर के पास बने डैम में शिकारियों के द्वारा जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए गए फंदे में फंसने से नर तेंदुए की मौत हो गई. डैम पर तेंदुए का शव होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मी ने बताया कि, तेंदुए के पेट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने अज्ञात शिकारियों पर इनाम घोषित कर, तलाश में शुरू कर दी है.

दरअसल, नीमच जिले के लासूर के पास बने डैम में ग्रामीणों ने तेंदुए का शव होने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देखा कि, शिकारियों ने जानवरों का शिकार करने के लिए फंदा बना रखा है, उसमें नर तेंदुआ फंस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

वन विभाग की टीम पूरे जंगल का छानबीन कर रही है. उम्मीद है कि, नर तेंदुए के साथ मादा तेंदुआ और उसके बच्चे भी हो सकते हैं. वन विभाग को अंदेशा है कि, कहीं अन्य जगह शिकारियों द्वारा बिछाए गए फंदे में दूसरे जानवर तो नहीं फंस गए हैं, इस आधार पर वन विभाग की टीम पूरे वन परिक्षेत्र कि लगातार सर्चिंग कर रही है. इतना ही नहीं वन विभाग ने तेंदुए को मारने वाले शिकारी की जानकारी देने वाले को नगद 5 हजार का पुरस्कार भी घोषित किया है. सूचना देने वाले का नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा. इसकी सूचना कोई भी 9424794836 एवं 9993532070 पर दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details