नीमच।मनासा के शासकीय हाईस्कूल हांसपुर में बीती रात चोरों ने ताले चटका कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया. जिसमें कंप्यूटर सेट, फोटोकॉपी प्रिंटर, स्केनर, छत पंखा, सीसीटीवी कैमरा व बॉक्स सेट, स्पोर्ट्स सामग्री, रेडियो सीरीज, इंडक्शन चूल्हा, माइक सेट, दस कुर्सी, राउंड चेयर, दस बाल्टियां, नगद राशि शामिल है.
चोरों ने चटकाए ताले, शासकीय स्कूल हांसपुर से CCTV सहित लाखों का सामान ले उड़े - Neemuch News
नीमच के मनासा के शासकीय हाई स्कूल हांसपुर में शुक्रवार रात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया, जिसमें वे स्कूल से कम्प्युटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा सहित कई सामान ले उड़े.
neemuch
चोरी करने वाले चोर, चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरा और सारा सेटअप भी अपने साथ ले गए ताकि चोरी का कोई सुराग न मिल सके. मनासा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर पंचनामा बनाया है. बता दें इसी गांव के माध्यमिक स्कूल में पिछले साल भी चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था जिसका अभी तक भी कोई खुलासा नहीं हुआ है, वहीं एक साल में ये दूसरी घटना है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.