मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MLA ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नी कोरोना पाॅजिटिव - Javad MLA Om Prakash Sakhalecha

राज्यसभा में वोटिंग के लिए भोपाल पहुंचे जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जहां वे भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं.

MLA Omprakash Sakhalecha
MLA ओमप्रकाश सkलेचा

By

Published : Jun 20, 2020, 3:06 PM IST

नीमच।जावद विधायक ओम प्रकाश सखलेचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विधायक सकलेचा कल ही वोटिंग करने भोपाल पहुंचे थे. भोपाल के जेपी अस्पताल में उनकी और पत्नी संगीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक ओम प्रकाश सकलेचा ने बताया कि उन्हें अभी किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हो रही है. वे फिलहाल स्वस्थ हैं, उनका बॉडी टेम्परेचर भी नॉर्मल है. जावद विधायक सकलेचा ने कहा कि वे जावद से भोपाल पहुंचे थे, इसलिए सुरक्षा की दृष्टी के तौर पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जहां वे पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकली है.

विधायक राज्यसभा के लिए वोटिंग करने पहुंचे थे भोपाल

विधायक सकलेचा ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. ओम प्रकाश सकलेचा राज्य सभा के लिए वोटिंग करने भी भोपाल पहुंचे थे. ऐसे में अब नीमच और मनासा विधायकों में भी हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही मंदसौर और गरोठ विधायक भी जेपी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे हैं. कांग्रेस के अन्य विधायक भी सकलेचा के संपर्क में आए थे. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग विधायक की कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाल रहा है.

भोपाल में वोटिंग के दौरान जावद विधायक का कोरोना टेस्ट हुआ था. सतर्कता बरतते हुए विधायक की सैंपलिंग की गई थी. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि नीमच जिले में इस समय जावद क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिले में अब तक कुल 414 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 7 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 359 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details