नीमच। बघाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई 8 बाइक और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई है. आरोपियों ने कृषि मंडी में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
जेल प्रहरी ने किया वर्दी को दागदार, वाहन चोरी की घटना में देता था आरोपियों का साथ, 5 गिरफ्तार - जेल प्रहरी गिरफ्तार
वाहन चोरी करने वाले 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. चोरी की वारदात में शामिल एक जेल प्रहरी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इंदौर के महू स्थित जेल में पदस्थ है.
मामले में इंदौर की महू जेल में पदस्थ जेल प्रहरी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने जेल प्रहरी राहुल शर्मा के जरिए चोरी के ट्रैक्टर बेचे थे. आरोपियों से पूछताछ के बाद ट्रैक्टर खरीदने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध गतिविधियों के चलते जेल प्रहरी राहुल शर्मा को एक महीने पहले सस्पेंड किया गया था और अब चोरी की इस वारदात में उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं.