नीमच में व्यापारी के साथ मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - दुकान में घुसकर मारपीट
नीमच जिले के मनासा में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट करने के बाद आरोपी व्यापारी को पकड़कर भी ले गए. घटना में के बाद मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नीमच। जिले के मनासा शहर में एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमें रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित एक कपडा व्यापारी की दुकान पर घुसकर कुछ दबंगो ने व्यापारी के साथ मारपीट की. बाद में आरोपी उसे कार की डिक्की में डालकर कुकडेश्वर से आगे तक निकल गए. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने व्यापारी को आरोपियों से छुड़ाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, मनासा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ शुरु कर दी है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने बीच बाजार से व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए उसे कार में बिठा कर ले गए. मामले में बोरदा के रहने वाले लोकेश और विनोद पाटीदार, करोदिया निवासी पंकज पाटीदार, सुनेल थाना क्षेत्र का शेतान सिंह धाकड, ओसरना निवासी विजेश पाटीदार पर मनासा निवासी व्यापारी नरेश सेठिया के साथ मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अपहरण में उपयोग वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर ली है.