नीमच। रिंगवाल का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय शुक्रवार को रामपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने रिंगवाल का मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जहां पर रिंगवाल कमजोर है, उस स्थान की तत्काल मरम्मत करवाई जाए. पिछले साल अधिक बारिश होने के चलते अचानक रात में रिंगवाल टूट गया था, जिससे रामपुरा का आधा हिस्सा चंबल नदी की बाढ़ में डूब गया था. ऐसी स्थित दोबार पैदा ना हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था करने की बात कही गई.
नीमच: कलेक्टर-एसपी ने किया रिंगवाल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय
पिछले बार की तरह इस समय भी नीमच जिला बाढ़ की चपेट में ना आ जाए, इसके लिए कलेक्टर और एसपी द्वारा रिंगवाल का निरीक्षण किया गया, ताकि आपदा से पहले सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें.
रिंगवाल का निरीक्षण
कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बारिश के दौरान जलस्तर बढ़ने और कम होने की जानकारी भी ली. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे आगामी वर्षाकाल के पहले आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान मनासा एसडीएम शोभाराम सोलंकी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.