नीमच।शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी इंदिरा नगर के रहवासी इन दिनों मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इंदिरानगर के वार्ड नम्बर 6 के रहवासी इन परेशानी के चलते विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. साथ ही वार्डवासी ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान वार्डवासी राजकुमार राव व सपना कुमावत ने बताया कि 1984 में हाउसिंग बोर्ड ने इंदिरा नगर कॉलोनी को नगर पालिका को हैंड ओवर किया था. जिसके बाद यहां के रहवासियों ने टैक्स सहित अन्य करों को नियमित रूप से नगर पालिका को दिया, लेकिन वार्ड अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. साथ ही उन्होंने बताया कि लंबे समय से वार्ड में सड़क निर्माण नहीं हुआ है.
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व ड्रेनेज लाइन का कार्य किया गया था, जिसकी वजह से सड़क खोदी गई थी. लेकिन निगम ने खुदे हुए मार्ग को अब तक सुधारा नहीं है. बारिश के मौसम में यहां पानी भरा जाता है और नालियों का गंदा पानी घरों में घुसता है.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार वार्ड के पार्षद व नगर पालिका के संबंधित विभाग को शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया. जिसकी वजह से वार्ड में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि मार्ग की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो वे आने वाले दिनों में नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार करेंगे और नगरपालिका व कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.