नीमच। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने सभी जरुरी काम छोड़कर बैंकों में आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
सिंगोली से आधार कार्ड में संशोधन कराने आये शंकर लाल धाकड़ ने बताया कि वो दो बार आ चुके हैं लेकिन उनका काम नहीं हुआ. पिछली बार सुबह जल्दी आने को कहा गया था लेकिन अभी तक आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पहले शुक्रवार को बुलाया था, उसके बाद मंगलवार को बुलाया है. आधार कार्ड से संबंधित काम नहीं हो रहा है.