मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधार के लिए लोग काट रहे हैं ऑफिस के चक्कर, नहीं कम हो रही परेशानी - डाक अधिकारी एमएल सफ्फारी

नीमच में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों नहीं थम रही है.

नीमच

By

Published : Jun 13, 2019, 11:52 PM IST

नीमच। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने सभी जरुरी काम छोड़कर बैंकों में आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

आधार के लिए परेशान लोग

सिंगोली से आधार कार्ड में संशोधन कराने आये शंकर लाल धाकड़ ने बताया कि वो दो बार आ चुके हैं लेकिन उनका काम नहीं हुआ. पिछली बार सुबह जल्दी आने को कहा गया था लेकिन अभी तक आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पहले शुक्रवार को बुलाया था, उसके बाद मंगलवार को बुलाया है. आधार कार्ड से संबंधित काम नहीं हो रहा है.

डाक अधिकारी एमएल सफ्फारी का कहना है कि डाकघर पर आधार संबंधित कार्यरत एक व्यक्ति का ट्रांसफर हो गया है, जबकि दूसरा छुट्टी पर है, लिहाजा कर्मचारियों की कमी से दिक्कतें आ रही हैं.

कलेक्टर अजय गंगवार ने आधार कार्ड समेत आ रही सबी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details