नीमच।मनासा तहसील के ग्राम रायसिंहपुरा निवासी अर्जुन सिंह बोराणा भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष नीमच व भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष गोपाल राय किसानों के समर्थन में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. अर्जुन सिंह बोराणा ने किसानों के समर्थन उद्बोधन दिया व में रैली, सभाओं में भाग लिया.
किसानों के समर्थन में किसान यूनियन के नेता पहुंचे दिल्ली - neemuch news
मनासा तहसील के ग्राम रायसिंहपुरा निवासी अर्जुन सिंह बोराणा भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष नीमच व भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष गोपाल राय किसानों के समर्थन में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.
![किसानों के समर्थन में किसान यूनियन के नेता पहुंचे दिल्ली District President and members of the Indian Farmers Association of Manasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10361160-30-10361160-1611496746904.jpg)
किसान के समर्थन में दिल्ली पहुंचे मनासा के किसान.
सिंह ने कहा कृषि कानून को वापस लेने के विरोध में दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली 100 किलोमीटर के दायरे में निकाली जाएगी, जिसमें करीब तीन लाख के आसपास ट्रैक्टर शामिल होंगे इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति मिल गई है साथ ही कानून को वापस लेने के समर्थन में आंदोलन धरना जारी रहेगा.