मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का असर, खाद्य विभाग ने खिलौने युक्त स्नैक्स के 5400 पैकेट किए नष्ट - IMPACT OF ETV BAHARAT NEWS

कुरकुरे के पैकेट से निकली प्लास्टिक की सीटी निगलने से 4 साल के मासूम की मौत के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है.

खबर का असर

By

Published : Nov 15, 2019, 1:27 PM IST

नीमच। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते दिन कुरकुरे के पैकेट से निकली प्लास्टिक की सीटी निगलने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने नीमच के कई संस्थानों पर कार्रवाई की है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

ETV BHARAT की खबर का असर

इस दौरान नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड के पास सागर कलेक्शन पर खिलौने युक्त यैलो डायमंड स्नैक्स के 5400 पैकेट जब्त कर जलाकर नष्ट किया गया है. खाद्य विभाग अधिकारी ने खुद माना है कि बच्चों के खाने के पैकेट में खिलौने नहीं होने चाहिए.

ETV BHARAT की खबर का असर

संजीव मिश्रा ने बताया कि FSSAI का निर्देश है कि बच्चों के स्नैक्स में खिलौने पैक नहीं करने हैं. 22 जुलाई 2019 को खाद्य पदार्थों के पैकेट में खिलौने पैक नहीं करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया और बच्चों को लुभाने के लिए धड़ल्ले से स्नैक्स के पैकेटों में खिलौने पैक किए गए. खाद्य विभाग ने खिलौने युक्त स्नैक्स के 23 कार्टून्स में 5400 पैकेट जब्त किए हैं. पैकेट्स की कीमत 27300 रुपए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details