नीमच।रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना के जंगलों में नार्कोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
जंगलों में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा - नीमच में अफीम की खेती
नीमच के रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना के जंगलों में नार्कोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है.
भदाना पंचायत के गांव पगारा खुर्द के जंगलो में अलग अलग जगह 9 प्लाट में अफीम 2800 आरी अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, साथ ही 1 प्लाट में गांजे की खेती भी मिली है. हलांकि टीम को देख तस्कर मौके से फरार हो गए. लेकिन अधिकारियों को वहां से अरोपियों की मोटर साइकल और अफीम में चीरा लगाने का औजार बरामद कर लिया है.
कार्रवाई करने पहुंची टीम ने अफीम के बचे हुए पौधे सेम्पलिंग उसे जब्त कर लिया साथ ही ट्रेक्टर रोटावेटर के जरिए बाकी की फसल को नष्ट किया गया. पिलहाल अधिकारी खेत मालिकों की पहचान करने में लगे है. लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका.