मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के बाद आत्महत्या!  घर पहुंची बेटी तो कमरे में मिला मां का शव, फंदे पर लटकी पिता की लाश

पति-पत्नी के मौत से नीमच के जीरन नगर में सनसनी फैल गई है. घर में चल रहे पारिवारिक कलह और जुए सट्टे के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर ली.

Husband hangs himself after killing his wife
नीमच में पति-पत्नी की मौत से सनसनी

By

Published : Dec 12, 2021, 4:31 PM IST

नीमच।जिले के जीरन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद किया गया है. घर में चल रहे पारिवारिक कलह और जुए सट्टे के आदि के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं स्कूल से घर लौटे बच्चों ने मां और पिता को मृत देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

मां की हत्या को लेकर पुलिस के पास पहुंची बेटी
जीरन के जय प्रकाश नगर कालोनी में रहवासियों का दिल दहल गया. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा जब अपने घर पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा था. अपने पास मौजूद ताले की चाबी से ताला खोलकर कर छात्रा अंदर पहुंची, तो अंदर अपनी मां के गले में रस्सी से गला घोंटने के निशान और मरणासन्न अवस्था में देखकर फूट फूट कर रोने लगी. छात्रा दौड़ते हुए पुलिस के पास पहुंची और मां की हत्या की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच महिला के हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी ही थी, तभी घर के पीछे उस लड़की के पिता की लाश भी फांसी पर लटकी मिली. घर में चल रहे पारिवारिक कलह और मृतक व्यक्ति के जुए सट्टे के आदि होने से परिजनों ने यह कयास लगाया कि संभवत पति ने ही पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम और सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बिंदुओं पर जांच की.

पति-पत्नी की मौत से सनसनी

प्राथमिक जानकारी में मृतिका का नाम लीलाबाई पति विनोद अहिरवार (35) और मृतक का नाम विनोद पिता शोभाराम अहिरवार (44) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला के गले में साड़ी का फंदा था, और उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था. वहीं मृतक विनोद का शव कच्चे मकान के बाहर लटका मिला. हालांकि यह घटनाक्रम अनुमानित है, पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और आधिकारियों की जांच के बाद भी पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details