नीमच। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है और इस भीड़ में अब कई प्रकार के विवाद सामने आ रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ उतनी ज्यादा है कि विभाग वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. जिसके मद्देनजर अगले आदेश तक नीमच जिले में वैक्सीन का कार्य रोक दिया गया है.
नीमच में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही भारी भीड़, लोग पत्थर रखकर लगा रहे नंबर - नीमच अनलॉक छूट की न्यूज
नीमच में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ उतनी ज्यादा है कि विभाग वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. जिसके मद्देनजर अगले आदेश तक नीमच जिले में वैक्सीन का कार्य रोक दिया गया है.
Unlock Impact! आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोहार-कुम्हार, अनलॉक के बाद भी मुश्किलें कम नहीं
- गोलों में पत्थर रखकर हो रहा अपनी बारी का इंतेजार
नीमच में वैक्सीनेशन के मद्देनजर हालात यह है कि लोग यहां लाइन में लगने के लिए पत्थर से नंबर लगा रहे हैं और यहां बने गोले में पत्थर रखने को लेकर दो महिलाओं के बीच बुधवार को बहस हो गई. यह नीमच के सरवानिया महाराज वैक्सीनेशन केंद्र का मामला है. जावद तहसील के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर टोकन सिस्टम बनाया गया है, लेकिन वैक्सीन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सुबह 4 बजे से ही यहां बने गोलों में पत्थर रख कर अपना नम्बर लगा दिया जाता है जिसके कारण आसपास के गांवों से टीका लगवाने आने वाले लोगों को टोकन नहीं मिल पाता है और उन्हें कई बार बिना वैक्सीन लगाए वापस लौटना पड़ता है.