नीमच।जिले के पीजी कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ तस्वीरों को दिखाकर ये दावा किया जा रहा है कि यहां किसी अदृश्य शक्ति का वास है. और रात के अंधेरे में किसी की रोने की आवाज भी सुनाई देती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के छात्रों में डर का माहौल है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि दिन हो या रात किसी भी समय आप कॉलेज आ सकते हैं. ऐसी कोई भी अदृश्य शक्ति नहीं है. ये भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.
- वीडियो में बनाकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी
मनासा रोड पर स्थित पीजी कॉलेज का डरावना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में ‘कॉलेज में चुड़ैल’ लिखा है. जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मेंं एक सफेद आकृति एक पुतला पेड़ पर लटका नजर आ रहा है. साथ ही वीडियो में डरावनी आवाज भी सुनाई दे रही है.
- अंधविश्वास फैलाने की कोशिश
यह वीडियो नीमच के पीजी कॉलेज का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में एक औरत पेड़ पर चीखती हुई दिखाई दे रही है. दूसरे वीडियो में एक बिल्डिंग से चींखने की आवाज आ रही है. जबकि यह इस वीडियो में दिखाई जा रही विल्डिंग पीजी कॉलेज की नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस नीमच पीजी कॉलेज का ही बताया जा रहा है.