नीमच। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया. साथ ही मेन गेट पर ताला लगा दिया. भगवान राम के पोस्टर हटाने और पोस्टर को आपत्तिजनक स्थान पर फेकने से आक्रोशित संगठनों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके साथ नपा कार्यालय के सामने बैठकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा पाठ किया. प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक चला. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची. हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन के बाद नपा सीएमओ व स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को ज्ञापन सौंपा.
हिंदू संगठन का नगर पालिका के सामने प्रदर्शन पोस्टरों को हटाने का विरोध
दरअसल नगरपालिका के कर्मचारियों ने शुक्रवार को शहर चौराहों और रोड पर लगे श्रीराम तीर्थ जन्मभूमि निधि संग्रहण के पोस्टरों को हटा दिया था. पोस्टरों को हटाने के बाद नपा कर्मचारियों ने पोस्टरों को आपत्तिजनक स्थान पर फेंक दिया. इसलिए विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने गोमाबाई रोड स्थित नगर पालिका कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. वीएचपी के निर्मल देव नरेला ने बताया कि नपा ने शहर भर में लगे श्रीराम तीर्थ जन्मभूमि निधि संग्रहण अभियान के पोस्टरों को हटा दिया. पोस्टर हटाने के बाद उसे फेंक दिया गया. जो काफी शर्मनाक बात है. इससे हिंदू धर्म के लोगों की आस्थाओं को ठेस पहुंची हैं.
नगर पालिका कार्यालय पर हिंदू संगठन का ताला
इस मामले में संगठनों ने नपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यालय के बाहर रोड पर बैठकर नपा के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. संगठन के कार्यक्रताओं ने नगर पालिका के गेट पर ताला जड़ दिया. विरोध प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक चला. इसके बाद संगठनों के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नपा के सीएमएचओ व स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान यातायात में थोड़ी बाधा भी उत्पन्न हुई.