नीमच। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. नीमच जिले में भी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते रामपुरा, कुकड़ेश्वर, जावद, सिंगोली, रतनगढ़, मनासा झारड़ा सहित मुख्य मार्ग पर आवागमन रुक जाने से लोग परेशान है. वहीं कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर होने के बाद भी लोग जान-जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.
नीमच में जारी है भारी बारिश का दौर, कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात
नीमच जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते जिले कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नदी-नाले उफान पर आ जाने से आवागमन भी ठप हो गया है.
बता दें कि जिले में लगातार बारिश के चलते भरबड़िया में बने किले की दीवार भी ढह गई साथ ही कई कच्चे मकान भी गिर गए है. वही नीमच-सिंगोली मुख्य मार्ग पर चलने वाली सरकार उपकार बस यात्रियों से भरी होने के बावजूद भी ड्राइवर बस को पानी में से निकाल रहे हैं. जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश से जिले के किसान भी परेशान है. लगातार पानी में रहने से फसलों के खराब होने का खतरा बना हुआ है. जिससे किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिची हुई है. किसानों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की भी की है.