नीमच। जिले के कई इलाकों में बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद अचानक मौसम बदल गया. शहर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. वहीं दोपहर में धूप निकलते ही कोहरा छटा, लेकिन बदल छाए रहे. शहर के तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ोतरी हुई है.
तेज बारिश के बाद मौसम में आया बदलाव, छाया घना कोहरा - Weather update neemuch
नीमच जिले में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही, जहां वाहनों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली.
भारी बारिश के बाद नीमच में घना कोहरा
शहर में कोहरे छाए रहने के चलते लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया. सर्द हवाओं व घने बादलों के कारण धूप भी नहीं निकली. शहर में जगह-जगह आलाव के जरिए लोग ठिठुरन दूर करते नजर आए. वाहनों पर आवाजाही करने वाले भी सर्द हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए. सुबह घने कोहरे के कारण 50 मीटर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके कारण सुबह वाहनों की आवाजाही कम रही.