मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, बारात को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम - नीमच न्यूज

शादी को यादगार बनाने के लिए मंदसौर का दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने नीमच पहुंचा. पिपलियाहाड़ी गांव में हेलीकॉप्टर के उतरते ही दूल्हे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

groom arrived by helicopter
हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

By

Published : Dec 10, 2020, 10:50 AM IST

नीमच। शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. 9 दिसंबर को बारात मंदसौर से पिपलियाहाड़ी गांव पहुंचा. जहां प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बनाए गए हेलीपेड पर दूल्हे उतरा. हेलीकॉप्टर से उतरे दूल्हे का वधू पक्ष ने जोरदार स्वागत किया. वहीं गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से आए बारात को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद रही. फेरों के बाद दुल्हन की विदाई 10 दिसंबर गुरुवार की सुबह हुई.

हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के बाजखेड़ी निवासी शक्ति सिंह (24) का विवाह 9 दिसंबर को मनासा के पिपल्याहाड़ी में बलवंतसिंह चंद्रावत की पोत्री से हुआ. सगाई के बाद से शक्ति सिंह ने शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाने का निर्णय ले लिया था. जिसके लिए उदयपुर से दो दिनों के लिए हेलीकॉप्टर रेंट पर लिया गया. 9 दिसंबर को हेलिकॉप्टर उदयपुर से बाजखेड़ी पहुंचा, जिसपर सवार होकर दोपहर साढ़े तीन बजे दूल्हा 80 किलोमीटर का सफर आधे घंटे में तय कर शाम चार बजे पिपल्याहाड़ी पहुंचा, जहां वधू पक्ष ने सभी का स्वागत किया. चार सीटर हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ परिवार अन्य लोग भी मौजूद थे.

उदयपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करता है दूल्हा

बाजखेड़ी निवासी शक्ति सिंह 10 साल से उदयपुर में है. वह एमबीए की पढ़ाई के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. उदयपुर में हेलिकॉप्टर से बारात लेकर आने का कल्चर है. यही देखकर शक्ति सिंह ने भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की बात पिता को बताई. जिसके बाद हेलिकॉप्टर को दो दिन के लिए उदयपुर से 7 लाख रुपए के पैकेज पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details