नीमच। मनासा तहसील मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर गांव हांसपुर में एक कुंड में एक हादसा हो गया. दरअसल कुंड में डूबने से दादी-पोती की मौत हो गई. दोनों नवरात्रि के आखिरी दिन कुंड के किनारे पूजा करने गए थे. तभी बच्ची का तालाब के किनारे संतुलन बिगड़ गया और वह कुंड में डूबने लगी, इसी दौरान पोती को डूबता देख दादी लीला बाई धनगर ने उसे बचाने के लिए आसपास के लोगों को आवाज लगाई, लेकिन जब कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो दादी अपनी पोती को बचाने के लिए खुद ही कुंड में उतर गईं और पोती को बचाने की कोशिश करने लगी.
नीमच: कुंड में डूबने से दादी-पोती की मौत, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा - Manasa Police Station
नीमच के मनासा तहसील मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर गांव हांसपुर में दादी-पोती की कुंड में डूबने से मौत हो गई. दोनों नवरात्रि के अंतिम दिन कुंड के किनारे पूजा करने गए थी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, सीएमएचओ की हालत गंभीर
जहां दोनों ही कुंड के गहरे पानी में चले गए और इसके बाद दादी और पोती की मौत हो गई. इस दौरान घटना की जानकारी दादी-पोती के साथ गए दो लोगों ने ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शव को कुंड से बाहर निकाला और मामले की जानकारी मनासा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी और बीट प्रभारी ने पंचनामा बनाकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा हॉस्पिटल भेज दिया है. वहीं मनासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.