नीमच। प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही बसों के पहिए थमे हुए हैं, जिसको लेकर बस यूनियन ने हड़ताल भी की है. सरकार ने 20 अगस्त से बसों को चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि बस मालिक बस की क्षमता के मुताबिक सवारियों को बैठाकर परिवहन कर सकते हैं. निर्देश के बाद बस मालिकों ने टैक्स माफी की बात को कहा है. बस मालिकों का कहना है कि पिछले पांच माह से बसों के चक्के थमे हुए हैं. ऐसे में बसों से उनकों किसी भी प्रकार की आय नहीं हुई है. खड़ी बसों का टैक्स कैसे चुकाया जाए. सरकार ने बस चलाने का निर्देश तो जारी कर दिया है, लेकिन टैक्स माफ होगा कि नहीं यह बात साफ नहीं हुई है.
फिलहाल बस मालिकों का बसें चलाने का कोई मूड नहीं दिख रहा है. हालांकि पिछले 4-5 दिन से बस मालिक टैक्स माफ कराने के लिए ज्ञापन व मंत्रियों से बातचीत कर मांग पूरी करवाने के जतन कर रहे हैं. बस ऑपरेटरों का कहना है कि टैक्स माफ हो जाए तो बसों को चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.