मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच से गुम युवती की कहानी में नाटकीय मोड़, पुलिस ने ली राहत की सांस, फिल्मी कहानी से कम नहीं ये घटना - नीमच से लापता युवती मां बनी

नीमच जिले के एक गांव से 14 माह पहले गुम हुई युवती को लेकर बीते दो माह से पुलिस के हाथ-पैर फूले हुए थे. युवती के पिता ने कलेक्ट्रेट के सामने 23 दिन तक भूख हड़ताल की. कुछ संगठनों ने एक दिन शहर बंद कराया. अपहरण के आरोप में चार लोग जेल की हवा खा रहे हैं. लेकिन अब पुलिस ने उस युवती को ढूंढ निकाला है. युवती शादी रचाने के बाद एक बच्चे की मां बन चुकी है. वह अपने पति के साथ खुश है. (Girl missing from neemuch founded) ( Missing girl become mother of a child)

Case ended of Neemuch missing girl
नीमच से लापता युवती मिली

By

Published : Apr 11, 2022, 2:49 PM IST

नीमच। अपनी लापता बेटी को पाने के लिए बेबस पिता 23 दिन तक अनशन पर बैठा रहा. 14 माह बाद भी पुलिस लापता बेटी का पता नहीं लगा सकी. अब 15 महीने बाद पुलिस ने युवती नेहा जोशी को ढूंढ लिया. पुलिस को पता चला कि नेहा अब अब किसी की पत्नी बन चुकी है और उसका दो माह का बच्चा भी है. वह अपने पति के साथ खुश है. वह अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहती. नेहा ने पुलिस को यह भी बताया कि मैं अपने परिवार से ही प्रताड़ित होकर घर छोड़कर चली गई थी. गौरतलब है कि युवती के पिता ने 24 दिन तक भूख हड़ताल की थी. मां बनने के बाद नेहा मीडिया के सामने प्रकट हुई. वह बोली कि मैं अपने पति के साथ खुश हूं और पिता राकेश जोशी के साथ नहीं जाना चाहती.

14 माह बाद पुलिस ने खोज निकाला युवती को :गौरतलब है कि नेहा 14 माह से लापता थी. उसे खोजने की मांग को लेकर उसके पिता ने 24 दिनों तक भूख हड़ताल की थी. हिन्दू संगठनों ने जिला बंद कराया था. बीते एक माह से नेहा जोशी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. बीते शनिवार को रात को पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब नेहा का पता चला और उसे बरामद कर नीमच एसआईटी की टीम नीमच लेकर आई. नेहा परिवार की प्रताडऩा से तंग आकर घर से निकली थी और फिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कल्याणपुरा गांव के एक युवक से विवाह कर विवाहित जीवन आराम से व्यतीत कर रही है. पुलिस ने उसे तलाश कर अपहरण के मामले का पटाक्षेप किया है.

15 माह पहले अचानक गायब हुई थी नेहा : मनासा तहसील के आंतरी माता गांव की 20 वर्षीय नेहा 14 माह पहले अचानक लापता हो गई थी. 24 जनवरी 2021 को पिता राकेश जोशी ने उसके गुम होने की सूचना पर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की तो 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके साथ नेहा लापता होने से पहले संपर्क में थी. लेकिन नेहा का कहीं पता नहीं चला. अपनी पुत्री को खोजने की मांग लेकर नेहा के पिता राकेश जोशी ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से गुहार लगाई. इस बात को भी समय काफी बीत गया तो पिछले माह नेहा के पिता ने कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. 24 दिन तक भूख हड़ताल के बाद तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया दिया गया. हिन्दू संगठनों ने भी पुलिस को घेरते हुए नीमच जिला एक दिन बंद करवाया था. सूत्रों की मानें तो राकेश जोशी को नेहा जोशी के आरोपित रविंद्र नाथ और तीन अन्य के कब्जे में होने की सूचना ग्राम राजा खेड़ी के राजपूत युवक ने ही दी थी.

रीवा राजनिवास रेप कांड में सियासत तेज! कांग्रेस के बाद 'आप' ने दिया धरना, मंत्री और एसडीएम पर कार्रवाई की मांग

पुलिस पर उठ रहे सवाल :इस गुमशुदुगी मामले में पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. नेहा गर्भवती हुई तो उसे स्वास्थ्य विभाग में टीके भी लगे होंगे? महिला एवं बाल विकास विभाग से पोषण आहार भी मिला होगा? स्वास्थ्य विभाग में उसका पंजीयन भी हुआ होगा? फिर उसकी डिलीवरी भी हुई होगी? आजकल यह सब ऑनलाइन होता है फिर पुलिस को नेहा जोशी को खोजने में इतना समय कैसे लग गया? अब नेहा जोशी सामने आ चुकी है और बयान दे रही है कि वह खुद घर से भाग कर आई है तो गत 1 वर्ष से जेल में बंदी के रूप में सजा भोग रहे चारों आरोपियों का इस मामले में क्या दोष है? क्या नेहा जोशी की मदद करने का परिणाम उन्हें अपहरणकर्ता के रूप में भुगतना पड़ा? (Girl missing from neemuch founded) ( Mising girl become mother of a child)

ABOUT THE AUTHOR

...view details