नीमच।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. इसके बावजूद कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं नीमच जिले के मनासा तहसील में बीमारी के चलते देर रात एक महिला की अचानक मौत हो गई. जिसके दाह संस्कार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शव यात्रा निकाली गई.
लॉकडाउन में हुई बीमार महिला की मौत, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया अंतिम संस्कार - sudden death of woman
नीमच जिले के मनासा तहसील में कई लोग लॉकडाउन के चलते बीमारी का शिकार हो रहे है. इसी बीमारी के चलते देर रात एक महिला की अचानक मौत हो गई. जिसके दाह संस्कार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शव यात्रा निकाली गई.
सोशल डिस्टेंस के साथ हुआ दाह संस्कार
नीमच कलेक्टर ने संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते दाह संस्कार में सिर्फदस से बारह लोगों को ही जाने की अनुमति दी. लॉकडाउन का पालन करते हुए कलेक्टर से मिली इजाजत के मुताबिक चपलाना के गुलाब बाई राठौर की शव यात्रा निकली गई. साथ ही श्मशान घाट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने दूर-दूर बैठकर दाह संस्कार किया गया. इस दौरान उक्त परिवार द्वारा श्मशान घाट में विकास कार्य कराने के लिए 51 सौ रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की गई.
Last Updated : May 12, 2020, 9:20 AM IST