मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब से सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगे बिना परमिट के वाहन - Vehicles banned in Neemuch without permits

नीमच शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर नीमच मोटर मालिक संघ की एक आवश्यक बैठक यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत द्वारा ली गई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

Neemuch
यातायात विभाग की मोटर मालिक संघ से बैठक

By

Published : Jan 13, 2021, 4:16 PM IST

नीमच। अब नीमच शहर की सड़कों पर बिना परमिट के वाहन नहीं दौड़ पाएंगे, यात्री बसें बीच रास्‍ते में नहीं रूक पाएगी. सभी यात्री बसें अब बस स्‍टॉप पर ही रोकना अनिवार्य किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देश पर यातायात विभाग ने मोटर मालिकों के चर्चा के लिए एक बैठक की, जिसमे जिला मोटर मालिक संघ के सदस्‍यों ने अपनी समस्‍याओं के लिए यातायात विभाग प्रमुख से चर्चा की. मोटर मालिकों ने शहर में व्‍याप्‍त समस्‍याओं के बारे में विस्‍तार से चर्चा की.

यातायात विभाग की मोटर मालिक संघ से बैठक

बिना परमिट के ऑटो, टेंपो और जीप पर प्रतिबंध की मांग

चर्चा के दौरान बताया गया कि शहर में बसें मनमाफीक तरीके से संचालित हो रही हैं, जिसके कारण यातायात बाधित तो होता ही हैं, साथ ही बस मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैं. बस मालिकों ने यातायात सुबेदार मोहन भर्रावत को चर्चा के दौरान कुछ सुझाव दिए. उन्‍होंने बताया कि शहर में इन दिनों कई बसें बिना परमीट के सड़कों पर दौड़ रही हैं, बसे शहर में कहीं भी रूक जाती हैं. जिसके कारण यातायात बाधित होता हैं. बीच रास्‍तें में कहीं भी सवारी को उतारा व चढ़ाया जाता हैं. साथ ही शहर से छोटी दूरी तय करने वाले बिना परमिट के ऑटो, टेंपो और जीप पर भी विभाग की ओर से प्रतिबंध लगाने की मांग की.

यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोटर मालिक संघ की एक बैठक ली गई हैं. बैठक में स्थानीय फवारा चौक पर रॉन्ग पार्किंग की समस्या को लेकर चर्चा की गई. साथ ही नई व्यवस्था भी लागू की जाएगी. वहीं बस मालिकों की शिकायत पर निर्णय लिया गया कि जिन वाहनों के परमिट होंगे वहीं वाहन सड़कों पर चल पाएंगे. साथ ही बसें केवल प्रतीक्षालय पर ही रुकेगी, इसके अलावा कहीं भी वाहन खड़े नहीं हो पाएंगे.

बैठक के संदर्भ में नीमच मोटर मालिक संघ के संरक्षक मुकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं को लेकर मुद्दों पर निर्णय लिए गए हैं, साथ ही बस स्टॉफ का ड्रेस कोड भी लागू किया गया है, बस यूनियन ने शहर से 5 से 7 किलोमीटर दूरी तय करने वाले ऑटो, टेपो और जीपों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी उस पर भी विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details