नीमच।जिले की अठान नगर परिषद में दो व्यक्तियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. अठाना में दो व्यक्तियों को रुपए दोगुना करने का लालच देकर करीब 12 लाख 70 हजार रुपये की ठगी हुई. इस संबंध में ठगी के शिकार हुए फरियादियों ने पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.
पैसे दोगुने की लालच में गंवा दिए 12 लाख 70 हजार रुपए - नीमच पैसे दोगुने का लालच
नीमच में दो व्यक्तियों को रुपए दोगुना करने का लालच दिया. लालच में आकर 12 लाख 70 हजार रुपए की ठगी हुई.
सुखानंद मार्ग पर स्थित धाकड़खेड़ी चौक निवासी राधेश्याम व लाला उर्फ हीरालाल ठगों की जालसाजी का शिकार हुए हैं. उन्होंने 12 लाख 70 हजार रुपये गंवा दिए. दोनों ने जावद थाने पर जालसाजी का आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि झालावाड़ निवासी हुसैन व इरशाद अली पिता नासिर अली ने पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी की है. आवेदन में फरियादियों ने बताया कि चार सितंबर को वे भादवा माता गए थे. जहां झालावाड़ रहने वाले इन लोगों से मुलाकात हुई थी.
उन्होंने फरियादी के लड़के को रीढ़ की हड्डी ठीक होने की दवाई दी. इसके बाद उन ठगों ने हमसे 100 रुपये का नोट लिया और उसे हथेली से 500 रुपये का नोट बना दिया. कहा कि तुम जितने नोट लाओगे, उन्हें हम दोगुना कर देंगे. इसके बाद ठगों ने पहली बार 18 सितंबर को 51 हजार रुपये लिए. इसके बाद धीरे-धीरे अब तक करीब 12 लाख 70 हजार रुपये ले लिए हैं. इस संबंध में जावद थाने पर शिकायत दर्ज कराई है.