मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 बैंकों में हुआ करीब 31 हजार करोड़ का फ्रॉड, RTI में हुआ खुलासा - आरबीआई में आरटीआई

नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ को आरबीआई में आरटीआई की मदद से एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि बैंकों में पिछली तिमाही में 31 हजार 898 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ है.

चंद्रशेखर गौड़

By

Published : Sep 11, 2019, 11:25 AM IST

नीमच। जिले के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चंद्रशेखर गौड़ ने आरबीआई से आरटीआई की मदद से जानकारी निकाली है कि सार्वजनिक बैंकिंग क्षेत्र में पिछली तिमाही में कुल 18 बैंकों में 2,480 फ्रॉड के केस दर्ज हुए हैं. जिसमें 31 हजार 898 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का फ्रॉड हुआ है.

बैंकों में हुआ करीब 31 हजार करोड़ का फ्रॉड

चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में आरटीआई के तहत एक जानकारी के लिए आवेदन किया था. जिसमें वित्तीय वर्ष की 1 अप्रैल 2019 से जून तक की तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में कितने बैंकिंग फ्रॉड के केस रजिस्टर्ड हुए और इसमें कितनी धनराशि शामिल है, इसकी जानकारी मांगी गई थी.

RTI

रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की तिमाही में कुल 18 बैंकों में 2 हजार 480 फ्रॉड के केस रजिस्टर्ड हुए हैं. जिसमें कुल 31 हजार 898 करोड़ की राशि शामिल है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक में ज्यादा फ्रॉड केस हुए हैं. जवाब के बाद चंद्रशेखर गौड़ ने एक और प्रश्न किया था कि इस फ्रॉड में कुल कितनी राशि का नुकसान हुआ है. जिसके जवाब में आरबीआई ने बताया कि इस तरह की जानकारी उनके पास नहीं है.

बैंको की लिस्ट

चंद्रशेखर गौड़ नीमच के रहने वाले हैं और समय-समय पर देश के बड़े मामलों की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार का उपयोग करते रहते हैं. इस बार चंद्रशेखर गौड़ ने आरबीआई से पिछली तिमाही मैं हुए बैंक फ्रॉड की जानकारी मांगी, तो नतीजे चौंकाने वाले आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details