नीमच।तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने नाम पर फर्जी तांत्रिक ने पैसे ले लिए. पैसा वापस नहीं देने पर चार लोगों ने मिलकर तांत्रिक के साथ मारपीट की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग में जलने से तांत्रिक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.
पैसे डबल करने के नाम पर ठग की हत्या - 14 लाख रुपए डबल करने का दिया झांसा
बीते मंगलवार को जिला अस्पताल में चेहरा जले व्यक्ति की इलाज के दौरान हो गई. मौत के मामले में नीमच सिटी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ने आरोपियों से कुछ रुपए लिए थे, जिन्हें वह दोगुना करने का झांसा दे रहा था. बहुत दिनों तक रुपए नहीं लौटाए, तो आरोपियों ने बंदी बनाकर मारपीट करने का षड्यंत्र रचा. इसके बाद उसे सुनसान कुंए पर लाए और मारपीट की. मारपीट से मृतक सालिगराम की एक पसली टूट गई. आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर सालिगराम का मुंह और हाथ जला दिया. उसके बाद उसे आरोपियों ने जिला अस्पताल छाेड़कर भाग गए.
पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी, एजेंटो ने SP से लगाई मदद की गुहार
- आरोपियों ने मारपीट करने के बाद अस्पताल के पास छोड़ा
जानकारी के मुताबिक मृतक सालीगराम जोशी तांत्रिक क्रिया से रूपए दुगने करने के नाम लोगों से ठगी करता था. ओमप्रकाश से भी रूपए दूगने करने के नाम पर 14 लाख रूपए लिए. जिन्हें वह वापस नहीं लौटा रहा था. इसी बात को लेकर मंगलवार को ओमप्रकाश गुर्जर और श्यामलाल ने सालीगराम को ग्राम चौथखेड़ा स्थित एक खेत पर लाए. जहां इनके दो साथी दिनेश और अर्जुन निवासी हिंगोरिया ने सालिगराम से रूपयों को लेकर मारपीट की. इस दौरान इन लोगों ने मृतक के ऊपर पेट्रोल डालकर बाल और चेहरा जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद यह लोग सालीगराम को बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल छोडकर चले गए. जहां बाद में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस श्यामलाल, दिनेश और अर्जुन निवासी हिंगोरिया की तलाश कर रही है.
चिटफंड फ्रॉड: पैसे डबल करने के नाम पर ग्रामीणों को ठगा, एसपी से की शिकायत
- आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. पुलिस की गिरफ्त में आए ओमप्रकाश गुर्जर से पूछताछ के बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां से मृतक की बाइक, बीयर की खाली बोतल और पट्रोल की एक खाली बोतल बरामद की गई. इस मामले में जांच चल रही है.