मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य अधिकारी ने की बंद दुकानों पर कार्रवाई, पुराने रखे खराब सामानों को कराया नष्ट - neemuch news

नीमच में कोरोना वायरस के चलते दुकाने बंद हैं वहीं रखा सामान भी खराब होने लगा है. जिस पर खाद्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सामान फिकवाया.

Food officer has taken action in Neemuch
खाद्य अधिकारी ने की बंद दुकानों में कार्रवाई

By

Published : Apr 4, 2020, 1:59 PM IST

नीमच। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में छोटे बड़े सभी शहर और कस्बों में आवश्यक सामग्री जैसे किराना, सब्जी, मेडिकल स्टोर व दुग्ध डेयरी को छोड़कर अन्य सारी दुकानें बंद हैं. अचानक आए लॉकडाउन के आदेश के साथ ही इन दुकानों के बंद हो जाने से उनमें रखा सामान खराब हो चुका है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश पर खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी ने जावद और रतनगढ़, सिंगोली में कार्रवाई करते हुए होटल और अन्य खाद्य दुकानों पर रखी सामग्री को नष्ट करवाया.

खाद्य अधिकारी ने की बंद दुकानों में कार्रवाई

सिंगोली पहुंचे खाद्य अधिकारी सोलंकी ने एसडीएम दीपक चौहान द्वारा पुलिस थाने पर बुलाई गई व्यापारियों की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में सोलंकी ने किराना व्यापारियों को जिला कलेक्टर के आदेश से अवगत कराया साथ ही किराना सामान की कालाबाजारी पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी.

बैठक के बाद वे नगर परिषद अधिकारी विक्रम सिंह सोलंकी और अन्य कर्मचारियों को साथ में लेकर नगर में स्थित शुभम मिष्ठान, नामा रेस्टोरेंट, चारभुजा ज्यूस सेंटर आदि दुकानों पर रखी मिठाइयां, दूध, जैन बेकरी और नवकार सेल्स पर फ्रीज में रखे कैक, क्रीमरोल के साथ ही कई सामानों को कचरा गाड़ी में डलवाकर ट्रेचिंग ग्राउंड पर गड्ढा खुदवाकर जमीन में दबाई गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details