नीमच। अगर आप दिवाली पर मिठाइयां खरीदने जा रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. त्योहार के मौके पर मिलावटखोर मिलावटी मिठाइयों को बाजारों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला नीमच जिले की मनासा तहसील का है. जहां त्योहार की आड़ में मिलावटखोर सक्रिय हैं, तो वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी इनपर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर मिठाइयों नमूने ले रहे हैं.
दिवाली पर सक्रिय मिलावटखोर, खाद्य विभाग ने कई दुकानों में की छापामार कार्रवाई - नीमच की खबर
त्योहार आते ही एक बार फिर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. मिलवाटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य विभाग ने दो बड़ी मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, साथ ही मिठाइयों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
नीमच जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने नगर की गणपत होटल व गोपी स्वीट्स पर पहुंचकर मिठाइयों व मावा के नमूने लिए. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर में मिठाई बनाने वालों में हड़कंप मच गया. खाद्य अधिकारी ने गणपत होटल पर बड़ी मात्रा में निर्मित गुलाब जामुन व चॉकलेट बर्फी के सैंपल लिए और जांच के लिए भोपाल भेज दिया है.