नीमच। प्रदेश सरकार मिलावटखोरों और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. इसी अभियान के तहत खाद्य विभाग के अधिकारियों ने वरुण एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.
मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त, वरुण एंटरप्राइजेज पर छापा मार सैंपल जांच के लिए भेजे - Food department took action in Neemuch
खाद्य विभाग की टीम लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत वरूण एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं.
खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि नीमच-महू रोड के पास महावीर नगर स्थित वरुण एंटरप्राइजेज में कलौंजी पर अखाद्य रंग चढ़ाया जाता है. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जहां कलौंजी पर कलर चढ़ाया जा रहा था.
फिलहाल विभाग ने जांच के लिए कुछ नमूने लेकर भेज दिए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नीमच शहर में खाद्य औषधि विभाग द्वारा कई कार्रवाई की जा चुकी हैं, जिसमें कई मिलावट खोरों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं एक व्यापारी पर रासुका तक की कार्रवाई भी की गई है.