नीमच। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम गुरूवार देर शाम नीमच जिले के जावद शहर पहुंची, जहां टीम ने एक मसाला दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान फैक्ट्री में काफी अनियमितताएं पाई गई, साथ ही टीम ने मसाला दुकान से कई एक्सपायरी सामनों को जब्त किया है.
शिकायत के आधार पर की गई छापेमारी
खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जावद शहर के आदर्श मोहल्ले में सोना फूड्स एंड स्पाइसेस नाम से एक फर्म संचालित है. जिसके संचालक राजेन्द्र कुमार हैं. लम्बे समय से कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और खाद्य अधिकारी को सूचना मिल रही थी कि उस फर्म पर कुछ अनियमितताएं हो रही है. जिसके चलते फर्म पर कार्रवाई की गई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए फर्म में उपवास में उपयोग होने वाली सामग्री तैयार की जाती है. इसी के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देशन में एक टीम गठित कर फर्म में छापेमारी की गई.