नीमच। मिलावट के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को विभाग ने शहर के पांच दुकानों का निरीक्षण किया. जिसमें से एक संस्थान से मिश्रित दूध का नमूना भी लिया गया है.
खाद्य विभाग ने पांच दुकानों का किया निरीक्षण, मिलावटी दूध का लिया सैंपल - नीचम
नीमच जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई करते हुए शहर के पांच दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें एक संस्थान में मिलावटी दूध पाया जाने पर उसा नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया.
लगातार शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने ये कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि जिले में पांच संस्थानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें नागेश्वर पान विकास नगर, लालाजी नमकीन एण्ड स्वीट्स विकास नगर, राजवीर आईस्क्रीम एण्ड कोल्ड्रिंक्स, आस्था मेडिकोज और श्री शिव दुग्ध शामिल हैं. श्री शिव दुग्ध संस्थान से दूध का नमूना लिया गया.
निरक्षण के दौरान सभी संस्थानों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कई नियमों का उंल्लघन पाया गया. मौके पर अधिकारियों ने संबंधित संस्थान मालिक को अनियमित व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा. अब मिलावटी दूध को जांच के लिए भेजा जाएगा.