मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने नवीन सेल्स पर की छापामार कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप - Food Department Officer Sanjeev Mishra

नीमच में खाद्य विभाग ने नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जिसके तहत 2018 के 300 से 400 आइटम्स को जला दिया गया है.

नवीन सेल्स पर की छापामार कार्रवाई

By

Published : Nov 22, 2019, 11:55 AM IST

नीमच। कमलनाथ सरकार की 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान' के तहत खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने मनासा में स्थित नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जहां से बिना एक्सपायरी डेट वाली साम्रगी को जब्त कर तत्काल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जला दिया गया.यहां 2018 के टोस्ट, मसाला, पॉपकॉर्न मसाला, चॉक्लेट जैसे आइटम्स बिना मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे, जिस पर पैकिंग डेट नहीं थे, खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया.

खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई


खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि मापदंडों के नियमों का पालन नहीं किया गया था, जिसमें मिलावट होने की वजह से श्री स्वीट कोको के नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक नियमों के तहत स्नेक्स, चॉकलेट और पॉपकॉर्न नहीं पाए गए, जिन पर कंपनी का नाम, पता और डेट हो. ऐसे करीब 300-400 पैकेटस है, जिन्हें नष्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details