नीमच । जिले में सुपर मार्केट व्यापारी लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ करता पाया गया है. व्यापारी मूंगफली पर हरा कलर लगाकर पिस्ते के रूप में बेचने का कारोबार कर रहा था. मामले की जानकारी खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को लगी और उसने भंडाफोड़ कर दिया. खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सेंपल जब्त किए. महू-नीमच हाईवे पर न्यू गायत्री किराना स्टोर पर गुरूवार देर रात खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने कार्रवाई की.
मूंगफली में हरा रंग लगाकर पिस्ता बताकर बेचने वाले व्यापारी पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई - धोखाधड़ी का मामला
एक सुपर मार्केट व्यापारी मूंगफली पर हरा कलर लगाकर पिस्ते का रुप देकर उसे बेच रहा था. खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है और व्यापारी पर कार्रवाई की जा रही है.
किराना स्टोर पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. यहां मूंगफली के टुकडों पर हरा कलर लगाकर मूंगफली को पिस्ता का रूप दिया जा रहा था. कलर युक्त मूंगफली को पैकेट में भरकर पिस्ता बताकर बेचा जा रहा था. खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने जैसे ही पैकेट खोलकर पानी में डाला, तो गौरखधंधे की पोल खुल गई. पानी में मूंगफली से हरा कलर निकल गया और व्यापारी की चोरी पकड़ी गई.
प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गया है. व्यापारी गोपाल धाकड़ से पूछताछ की गई तो उसके पास कोई बिल नहीं पाया गया. साथ ही व्यापारी गोपाल धाकड़ कहां से नकली पिस्ता खरीदकर लाया इसकी भी पड़ताल की जा रही है.