मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटलों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, कई दिन पुरानी मिठाई की गई नष्ट - खाद्य विभाग की कार्रवाई

आज मनासा में नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी और नगर परिषद अधिकारी लोकेंद्र साधु होटलों पर पहुंचे, वहां पर लगभग 6-7 दिन पुरानी मिठाईयों को अधिकारियों ने जब्त कर नगर परिषद की कचरा गाड़ी में डालकर उसे नगर के बाहर फेंक दिया.

food-department-action
खाद्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Mar 29, 2020, 11:26 PM IST

नीमच। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है, वहीं इस बीमारी को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के आला अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं. वो लोगों को अपने घरों में रहने और किसी को भी बाहर बेवजह न घूमने की हिदायत दे रहे हैं.

खाद्य विभाग की कार्रवाई

इसके साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि वे सभी अपने मुंह पर मास्क लगाकर निकले और एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर रहें. उसी क्रम में आज मनासा में नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी और नगर परिषद अधिकारी लोकेंद्र साधु होटलों पर पहुंचे, वहां पर लगभग 6-7 दिन पुरानी मिठाईयों को अधिकारियों ने जब्त कर नगर परिषद की कचरा गाड़ी में डालकर उसे नगर के बाहर फेंक दिया.

खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी के मुताबिक 4 से 5 दुकानों पर कार्रवाई की गई. खाद्य अधिकारी का मानना है कि ये मिठाइयां लगभग 6 से 7 दिन पुरानी हो गई थी,जोकि नष्ट कराना अति आवश्यक था. ताकि कोई भी होटल व्यापारी मिठाई को किसी भी प्रकार से विक्रय ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details