मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली घी बेचने वाले गुजरात के गिरोह का पर्दाफाश, कोटा से सिंगोली आते थे आरोपी - राजस्थान के गिरोह का पर्दाफाश

नीमच में खाद्य एवं औषधि विभाग ने पुलिस की मदद से एक नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्‍य राजस्‍थान के कोटा शहर से नकली घी तैयार कर सिंगोली क्षेत्र में बेचते थे.

Food and Drugs Department arrested  three accused of selling fake ghee
नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 28, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:26 PM IST

नीमच।सिंगोली क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि विभाग ने पुलिस की मदद से एक नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, गिरोह के सदस्‍य राजस्‍थान के कोटा शहर से नकली घी तैयार कर सिंगोली क्षेत्र में बेचते थे. गिरोह में तीन सदस्‍य शामिल हैं, जो गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं.

नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया की तीनों आरोपी गुजरात से हैं और कोटा से घी तैयार कर यहां पर बेचने आते थे. विभाग ने एक किलो घी का नमून लिया है, जब्त किये गए 59 किलो घी की कीमत 11 हजार 800 रुपए है, जिसे सिंगोली पुलिस को सुपुर्द किया है.

जानकारी के मुताबिक, अनजान लोगों द्वारा सिंगोली क्षेत्र में घी बेचने पर जागरुक नागरिकों को संदेहास्‍पद लगा. इसकी सूचना जागरुक नागरिकों ने सिंगोली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाद्य एवं औषधि विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ.

Last Updated : Sep 28, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details