नीमच। जिले के रामपुरा में गांधीसागर बांध के ओवर फ्लो होने से आई बाढ़ का मुआवजा ढाणी गांव के रहवासियों को छह माह बीतने के बाद भी नहीं मिला है. मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण गुरुवार दोपहर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां जिन पर 'हमे मुआवजा दो या जहर दो, एक गांव को एक लाख दूसरे को एक रुपया भी नहीं मिला ऐसा व्यवहार क्यों' लिखा था. बाढ़ पीड़ितों ने एसडीएम दफ्तर के सामने दरी बिछाई और वहीं धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रशासन से राशि नहीं मिल जाती यही बैठे रहेंगे.