नीमच। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है. कई जिले बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के नीमच में भी बाढ़ जैसे हालात है. बारिश के चलते जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.
मूसलाधार बारिश से नीमच में बाढ़ जैसे हालात, उफान पर हैं नदी- नाले - मौसम विभाग
नीमच में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, सभी नदियां उफान पर हैं. हर जगह मकानों और दुकानों में पानी भर गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी- नाले उफान पर है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे कहीं रूक- रूककर बारिश होने से कई स्थानों पर लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, आंतरी माता, भाटखेड़ी सहित कई जगहों पर मकानों और दुकानों में पानी भर गया है, तो कहीं मकानों की दिवारे गिर रही है. वहीं सड़कों पर पानी भर जाने से राहगिरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने आगामी 19 तारीख तक तेज बारिश का अलर्ट घोषित जारी किया है. प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है. भारी बारिश ने नगर पालिका की बाढ़ से पहले की तैयारियों की पोल खोल दी है.