नीमच। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश लगातार की जा रही है. जिले में कोरोना के एपिक सेंटर जावद नगर, ग्राम उम्मेदपुरा व तारापुर में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को उज्जैन, भोपाल, रतलाम व नीमच लैब से कोरोना से संबंधित 171 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है. इसमें से 165 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 1 सैंपल रिजेक्ट हुआ है. वहीं 5 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नीमच में 5 नए कोरोना केस मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 388 हुई - neemuch news
जिले में सोमवार देर रात 171 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 5 रिपोर्ट कोरोना संक्रमित निकली और 165 रिपोर्ट निगेटिव हैं. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 388 तक पहुंच गई है.
5 नए कोरोना केस मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 388 हुई
5 नए पॉजिटिव मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 388 तक जा पहुंची है. तो वहीं जिले में अब तक 303 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 9 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 76 बची है