नीमच।रामपुरा थाना क्षेत्र से एक मछुआरे की आत्महत्या की खबर सामने आई है. यहां मछुआरे ने स्टीमर में लगे कड़े को फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, ये खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर किन कारणों को चलते आत्महत्या की गई.
मछली पकड़ने गए मछुआरे ने छोड़ा जिंदगी का साथ, किया सुसाइड - आत्महत्या का मामला
आत्महत्याओं की लगातार बढ़ती घटनाओं में ताजा मामला एक मछुआरे की सुसाइड का है. मछुआरे ने उस वक्त मौत को गले लगा लिया, जब वह मछली पकड़ने गया था.
सुसाइड नोट में सिपाही का नाम लिख महिला ने लगाई फांसी
स्टीमर के कड़े से लगाई फांसी
रामपुरा पुलिस के मुताबिक, एक युवक ने स्टीमर के कड़े से गमछे का फंदा गले में डाल मौत को गले लगा लिया. मृतक की पहचान मोहन (35) निवासी भोई मोहल्ला रामपुरा के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं, मृतक के शराब पीने की आदत से परेशान होकर पत्नी पिछले दस साल से अपने मायके में ही रह रही है. मृतक कैलाश गांधी सागर जलाशय में मछली पकड़ने का कार्य करता था, जिसके चलते वह अपने घर कभी कभार ही आता था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.