नीमच। जिले के मनासा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन में डर का माहौल है. एक कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन भी सख्त हो गया है. बता दें कि जिले के नूरी कॉलोनी निवासी है जो पिछले दिनों अहमदाबाद से मनासा आई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच कर द्वारिकापुरी धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे.
मनासा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन अलर्ट
नीमच के मनासा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने रात में ही पूरे एरिया को सील कराया और परिवार वालों को क्वारंटाइन कर दिया है.
वहीं मंगलवार रात नीमच में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी मिली. जिसमें मनासा में नूरी कालोनी की रहने वाली एक महिला का भी नाम आया था. इसके बाद मनासा प्रशासन ने नूरी कॉलोनी एरिया रात में ही सील कर पीड़िता के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है. उस महिला का एक पुत्र सरकारी डॉक्टर है, वो कोरोना के रामपुरा में सेवा दे रहे हैं. वहीं उनका दूसरा पुत्र एक अंग्रेजी अखबार का मनासा में रिपोर्टर है. जानकारी मिलते ही इलाके के सभी पत्रकारों में भी भय का माहौल बन गया है. अब ये देखा जा रहा है कि इलाके के कौन-कौन से पत्रकार इसके संपर्क में आए थे. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है. वहीं इस परिवार के संपर्क में आने वालों की जानकारी ली जा रही है.