नीमच। मनासा से दस किलोमीटर दूर गांव जमुनिया रावजी में खेत में आग लगने से करीब तीन बीघा गेंहू जलकर खाक हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में करीब 4 बजे जमुनिया रावजी निवासी नानूराम पिता खेमराज मीणा के खेत में पड़ोसी ने गेंहू के खाली पड़े चारे को जलाने के लिए आग लगाई. जिसके चलते आग फैल गई और गेंहू तक पहुंच गई.
गेहूं के खेत में लगी आग, लाखों का नुकसान
मनासा से दस किलोमीटर दूर गांव जमुनिया रावजी गांव में गेंहू के खेत में आग लग गई, जिसके चलते करीब तीन बीघा गेंहू जलकर खाक हो गयी है.
गेहूं के खेत में लगी आग ,लाखों का नुकसान
वहीं आग इतनी भयानक थी की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. जिनसे अनुमानित गेहूं 40 बोरी का नुकसान बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी मनासा फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.