नीमच। राजस्थान से लगातार टिड्डियों का झुंड नीमच से होता हुआ मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रहा हैं. जिले में चौथी बार टिड्डियों के दल की सक्रियता नजर आई है. रात के समय सिंगोली के परलाई में पेड़ों पर टिड्डियों के दल ने अपना डेरा डाला है, जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ टिड्डियों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड से कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डियों के झुंड को भगाया गया.
टिड्डी दल के प्रवेश की जानकारी मिलते ही उप संचालक कृषि एसएस चौहान आवश्यक तैयारियों के साथ मौके पर पहुंचे. रतनगढ़ और सिंगोली से तीन फायर फाइटर की व्यवस्था की गई. साथ ही प्रगतिशील कृषकों के माध्यम से 12-15 ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर रात में ही तैयार करवा लिए गए थे.
टिड्डियों के प्रभावी नियंत्रण और सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के बाद सुबह साढ़े चार बजे से प्रशासन द्वारा टिड्डियों पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाकर उनको नियंत्रित किया गया. एसडीएम दीपक चौहान और तहसीलदार विवेक गुप्ता ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टीएस मालवीय, पंचायत निरीक्षक राम स्वरुप शर्मा, सचिव प्रकाश धाकड़, पटवारी, सहायक सचिव, सरपंच कमलेश कुमावत ने टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया.
टिड्डियों से प्रभावित गांव के लोगों से अपील की गई कि, सप्ताह भर तक उपचारित क्षेत्र के आसपास में मवेशियों को खुला ना छोड़े और पेड़ों पर लगे फलों का उपयोग ना करें. उस क्षेत्र की खाद्य और चारा सामग्री का उपयोग भी ना करें. आगामी दिनों में और भी टिड्डी दलों के आने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही खेतों में ध्वनि विस्तारक यंत्र या ढोल, थाली, पीपे बजाकर या फिर आग जलाकर टिड्डियों को अपने खेत में बैठने नहीं दें.