नीमच। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के फरियादी आशु सिंह पिता रूप सिंह राजपूत ने जावद थाने के दो आरक्षक के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया, जिसमें आरक्षक महेन्द्र सिंह झाला और आरक्षक अनवर खान सहित दो अन्य व्यक्तियों द्वारा आवेदक को अफीम के प्रकरण में फसानें की धमकी दी जा रही थी. साथ ही 5 लाख रुपये की अवैध मांग करते हुए मारपीट कर रात भर कमरे में बंद रखने सबंधी शिकायत एसपी कार्यालय में की है. मामले में जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस थाना जावद के आरक्षक महेन्द्र सिंह झाला, आरक्षक अनवर खान एवं अन्य 2 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतरर्गत दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अफीम केस में फंसाने की धमकी देने वाले दो आरक्षकों पर मामला दर्ज - एसपी सूरज कुमार
एनडीपीएस के फर्जी प्रकरणों में निर्दोषों को फंसाने और अवैध वसूली के मामलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली जावद पुलिस एक बार फिर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों की कारगुजारियों को लेकर चर्चा में है. मामले में शिकायत के बाद एसपी सूरज कुमार ने सख्त कदम उठाया है. फरियादी की शिकायत पर दोनों आरक्षकों के विरुद्ध जावद थाने पर अपहरण और अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास
मामले में आगे की कार्रवाई गंभीरता पूर्वक की जा रही है. एनडीपीएस के मामलों में जावद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं. जिसके बाद थाने में पदस्थ दो आरक्षकों की कारस्तानी ने एक बार पुलिस की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास किया है. जिस पर एसपी सूरज वर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए सख्ती से कदम उठाया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर जिले में शिवराज के सुशासन और बेहतर पुलिसिंग के संकेत भी दिए हैं.