नीमच। जिले के एक किसान ने हैरतअंगेज कारानामा कर दिखाया है. यहां एक किसान ने समय बचाने के लिए पानी पर ही ट्रैक्टर दौड़ा दी. ये कारनामा जिले के लोटवास इलाके में रहने वाले किसान ने कर दिखाया है. किसान का कहना है कि मनासा तहसील डूब क्षेत्र में आता है. ऐसे में रोड मार्ग के जरिए खेत में पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. लेकिन पानी के ऊपर ट्रैक्टर दौड़ाने से उसे महज 2 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ा.
- बांध का पानी पूरे इलाके में भरा
लोटवास बांध में पानी भरने के बाद पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. ऐसे में लोटवास गांव के लोग अपने खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं. अगर किसानों को अपने खेत में जाना है. तो उन्हें सड़क मार्ग से कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. हालांकि जब बांध का पानी कम होता है. तो डूब क्षेत्र इलाका खाली हो जाता है. और किसान वहां खरबूजे की खेती करते हैं.
- पानी पर दौड़ा ट्रैक्टर
पानी पर ट्रैक्टर दौड़ाने का जो वीडियो आप देख रहे हैं. वो मनासा तहसील से 30 किलोमीटर दूर लोटवास गांव का है. यह इलाका डूब क्षेत्र में आता है. किसान खेतों से फसलों की जुताई करते हैं. लेकिन डूब क्षेत्र होने की वजह से किसान अपने खेतों तक ट्रैक्टर नहीं ले जा पाते हैं. यहां बड़े बोट भी चलते हैं. जिससे किसान अपने ट्रैक्टर लादकर खेतों तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन किराया ज्यादा होने की वजह से किसानों को भारी नुकसान होता है. इन सब परेशानियों को देखते हुए एक किसान को एक आइडिया आया और उसने पानी पर ही ट्रैक्टर दौड़ा दिया.
- कैसे पानी पर दौड़ा ट्रैक्टर ?