मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में भीगा अनाज, टीनशेड नहीं मिलने से किसानो में आक्रोश - Farmers angry due to not getting a tin shed

बुधवार को बारिश के कारण किसानों का खुले में रखा अनाज भीग गया, जबकि किसानों को अपनी फसल टीन शेड में रखने के निर्देश तत्कालीन एसडीएम ने दिए थे.

farmers harvest soaked due to rain
बारिश से भीगा अनाज

By

Published : Jul 15, 2020, 7:13 PM IST

नीमच।कृषि उपज मंडी में बुधवार को बारिश के कारण किसानों का खुले में रखा अनाज भीग गया. नीमच के मनासा मंडी परिसर में किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए शेड का निर्माण किया गया है. लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते किसान अपनी उपज को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि शेड में व्यापारियों का माल पड़ा रहता है. किसानों को शेड का लाभ तक नहीं मिलता है. जिसके कारण किसानों को खुले में अपनी फसल रखनी पड़ती है.

बारिश में भीगा किसानों का अनाज

जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर मनासा विकासखंड मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में पहुंचने वाले किसानों को मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में खुले परिसर में रखी किसानों की उपज बुधवार को बारिश के कारण भीग गई.

मंडी प्रशासन के प्रति किसानों में आक्रोश

पिछ्ले दो सप्ताह पहले ही मनासा एसडीएम एसआर सोलंकी ने व्यापारियों को शेड से माल उठाने के लिए नोटिस दिया था लेकिन अभी तक किसी भी व्यापारी ने एसडीएम के निर्देश का पालन नहीं किया. व्यापारियों ने अभी तक शेड खाली नहीं किया है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मनासा कृषि उपज मंडी

बारिश से खिले किसानों के चेहरें

नीमच के मनासा में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. जिससे जिले की सोयाबीन, मक्का, उड़द व अन्य फसलों को लेकर किसानों की चिंता कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details