नीमच।कृषि उपज मंडी में बुधवार को बारिश के कारण किसानों का खुले में रखा अनाज भीग गया. नीमच के मनासा मंडी परिसर में किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए शेड का निर्माण किया गया है. लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते किसान अपनी उपज को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि शेड में व्यापारियों का माल पड़ा रहता है. किसानों को शेड का लाभ तक नहीं मिलता है. जिसके कारण किसानों को खुले में अपनी फसल रखनी पड़ती है.
जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर मनासा विकासखंड मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में पहुंचने वाले किसानों को मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में खुले परिसर में रखी किसानों की उपज बुधवार को बारिश के कारण भीग गई.
मंडी प्रशासन के प्रति किसानों में आक्रोश