मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तरबूज की फसल पर टिड्डियों का हमला, किसानों को सता रहा फसल बर्बाद होने का डर - तरबूज और खरबूज की फसल

नीमच जिले के रामपुरा में किसान टिड्डों से परेशान हैं. इन टिड्डों ने राजस्थान से होकर मध्यप्रदेश के सिंगोली की तरफ से होकर रामपुरा से एंट्री ली. इन टिड्डियों को भगाने के लिए जिला प्रशासन ने किसानों को पहले से ही सचेत कर दिया गया था. किसानों ने टिड्डी के दल को भगाने के लिए बर्तन, ताली और सायरन बजाए.

Locust attack on crops
फसलों पर टिड्डियों का हमला

By

Published : May 19, 2020, 10:21 AM IST

नीमच। जिले में अचानक टिड्डे आने से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी. एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है, तो वहीं टिड्डी दल के अचानक आक्रमण से किसानों की चिंता बड़ गई. इन टिड्डों ने राजस्थान से होकर मध्यप्रदेश के सिंगोली की तरफ से होकर रामपुरा से एंट्री ली. इन टिड्डियों को भगाने के लिए प्रशासन ने किसानों को पहले से ही सचेत कर दिया था.

फसलों पर टिड्डियों का हमला

सिंगोली से सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि, टिड्डी का दल बड़ी संख्या में रामपुरा की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही मनासा तहसीलदार, नायब तहसीदार और SDM, रामपुरा क्षेत्र में पहुंचे और टिड्डी के दलों को भगाने में किसानों की मदद में जुट गए. किसानों ने टिड्डी के दल को भगाने के लिए बर्तन, ताली और सायरन बजाए.

इन दिनों रामपुरा के क्षेत्र में किसानों ने तरबूज और खरबूज की फसल लगाई है. अगर इन टिड्डों को नहीं भगाया गया तो खेतों में लगी तरबूज व खरबूजे की फसल चौपट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details