नीमच। मनासा तहसील के ग्राम हामाखेड़ी के किसान चंद्रप्रकाश गांव हामा खेड़ी ने डूब क्षेत्र गांव के किसान भागीरथ के छह एकड़ जमीन में लहुसन की फसल बोई थी. जिसकी फसल बुवाई में 3 लाख 75 हजार रुपए का का खर्च आया था. जिसमें से 130 बोरी लहसुन पातिदार किसान को जिसके खेत में बोई थी, उसे देनी थी. जिसका एग्रीमेंट लिखा हुआ है. कुल मिलाकर करीब 12 लाख रुपये का नुकसान लहसुन उत्पादन का हुआ.
बिल पक्का नहीं होने पर किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी - मनासा तहसील
नीमच में एक किसान की लहसुन कि फसल खराब हो गई. जिसको लेकर किसान ने शिकायत की थी. वहीं किसान ने आत्मदाह की धमकी दी है.
वहीं किसान ने बताया की लहसून में हुई खरपतवार नाशक के लिए मनासा से राठौर बीज भंडार मंदसौर नाके से 23/10/2020 को 6 लीटर दुकानदार के कहने से खरीदी थी. जिसका छिड़काव करने पर किसान की छह एकड़ करीब बारह बीघे की लहसुन कि फसल खराब हो गई. जिसको लेकर किसान ने मनासा एसडीएम मनीष कुमार जैन से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बेची गई दवाई के सैंपलिंग भी ली गई थी. साथ ही दुकान को सील कर दिया था.
किसान के खेत पर पटवारी व अन्य अधिकारियों ने सर्वे भी किया था. लेकिन किसान को पक्का बिल नहीं देने से किसान करीब तीन महीने से सरकारी दफ्तरों के व दुकान के चक्कर काट रहा है, दुकानदार द्वारा आनाकानी कर गुमराह किया जा रहा है. जिस पर किसान ने प्रशासन से मांग की है के मामले में उसे न्याय दिलाकर उचित मुआवजा प्रदान करे. नहीं तो मुझे मजबूरन परिवार सहित आत्मदाह करना पड़ेगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व दुकानदार की रहेगी.