मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: लहसुन नीलाम कर राम मंदिर निर्माण के लिए दान की राशि

जिले के एक किसान ने राम मंदिर निर्माण में योगदान राशि देने के लहसुन की मंडी में बोली लगाई. बोली में किसानों ने मंदिर निर्माण के लिए करीब 24 हजार इकट्ठा कर लिए.

farmer sell garlic for ram mandir
लहसुन नीलाम कर राम मंदिर के लिए जुटाई पैसे

By

Published : Feb 7, 2021, 2:25 PM IST

नीमच। जिले के एक किसान ने राम मंदिर निर्माण में योगदान राशि देने के लिए अनूठा तरीका निकाला है. किसान ने घर में पड़ी लहसुन को मंडी में बेचा और राम मंदिर निर्माण में दान देने के लिए करीब 24 हजार रुपए जुटा लिए.

मंदिर निर्माण के लिए बेचा लहसुन

राम मंदिर निर्माण के लिए योगदान राशि जुटने के मकसद से किसानों ने मंडी में लहसुन की बोली लगाई गई. मंडी में बोली लगने से किसानों ने मंदिर के लिए करीब 12 हजार इकट्ठा किए. किसान की इस पहल से खुश राम तीर्थ क्षेत्र संग्रहण टोली के सदस्यों ने मंडी में किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया. मंडी में लहसुन की पहली बोली 12 हजार 1सौ 11 रुपये की लगाई गई.फाइनल बोली तक लहसुन की कीमत 24 हजार 5 सौ 51 रुपये हो गई थी.

प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की थी राशि

किसान बद्रीलाल पाटीदार ने बताया कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में उन्होंने 51000 हजार की राशि ट्रांसफर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details