मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज मंडी में अव्यवस्थाओं अंबार, नीलामी नहीं होने से किसानों ने किया हंगामा - मंडी प्रशासन पर अव्यवस्थाओं के आरोप

नीमच में शेड के नीचे रखी प्याज की नीलामी नहीं होने के कारण किसान आक्रोशित हो गए और कृषि उपज मंडी में जमकर हंगामा किया.

farmer ruckus
किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 10, 2020, 3:55 PM IST

नीमच। कृषि उपज मंडी में फिर अव्यवस्थाओं का नजारा देखा गया है. आज सुबह करीब 10.30 बजे व्यापारी, किसानों और कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल की कमी के चलते कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच आपस में ठन गई. किसानों ने सुबह-सुबह मंडी में प्रवेश करते ही प्याज को अपने वाहनों से निकालकर शेड में ढेर लगा दिया. वहीं नीलामी शुरू हुई तो व्यापारियों ने ट्रॉली और बोरियों में रखे प्याज की नीलामी की, लेकिन शेड में पड़ी ढेरों की नीलामी करने से इंकर दिया, जिसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया.

किसानों ने किया हंगामा

किसानों ने लगाए आरोप

किसानों में मंडी प्रशासन पर अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि मंडी प्रशासन की ओर से मंडी में उचित व्यवस्था नहीं की गई है. न अनाउंसमेंट होता है और न ही किसी प्रकार की हिदायत दी जाती है. हमने जब शेड में प्याज खाली किया तब हमें किसी ने नहीं रोका, लेकिन जब नीलामी की बारी आई तो व्यापारी ने यह कहकर नीलामी रोक दी की ढेर के रूप में रखे प्‍याज की नीलामी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-सिंधिया के मुरैना पहुंचने से पहले कांग्रेस का विरोध, काले झंडे दिखाकर 'सिंधिया वापस जाओ' के लगाए नारे

किसानों ने बताया कि ट्रॉली और कट्टों में भरे प्याज की नीलामी कर दी गईं लेकिन शेड में रखी गई प्याज की नीलामी नहीं की गई. बता दें, किसानों की ढेर में रखी प्याज की नीलामी नहीं होने के कारण किसान आक्रोशित हो गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद शांत करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details