मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू होता कोरोना! अंतिम संस्कार में वर्चुअली शामिल होने को मजबूर परिजन - कोरोना वायरस

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों को दो दिन का इंतजार करना पड़ रहा है.

अंतिम संस्कार में वर्चुअली शामिल हुए परिजन
अंतिम संस्कार में वर्चुअली शामिल हुए परिजन

By

Published : Apr 11, 2021, 11:49 AM IST

नीमच।प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. ऐसे में जिला अस्पताल में सुविधा नहीं होने के कारण मरीज उदयपुर और इंदौर जाकर इलाज करा रहे हैं. इस बीच इंदौर में कोरोना संक्रमित की मौत होने पर परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार डिजिटल तरीके से फोन पर देखा.

कोरोना संक्रमित की मौत

दरअसल, जीरन के राजेन्द्र कोठारी का शुक्रवार 9 अप्रैल को इंदौर में निधन हो गया. बीते 11 दिनों से कोरोना संक्रमित कोठारी का इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान शुक्रवार को कोठारी का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार इंदौर में किया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के चलते परिजनों को घर से ऑनलाइन अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा. कोठारी परिवार ने मोबाइल पर ही ऑनलाइन अंतिम दर्शन कर नम आंखों से उन्हें विदा किया.

आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

अंतिम संस्कार में वर्चुअली शामिल हुए परिजन

इंदौर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों के दाह संस्कार के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश सरकार संक्रमण पर काबू पाने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसके बाद भी बिगड़ी स्थिति चिंता का एक गंभीर विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details